श्रम मंत्री ने 40 साल से अधिक आयु के ईएसआईसी सदस्यों के लिए स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम शुरू किया
By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:20 IST2021-12-04T18:20:05+5:302021-12-04T18:20:05+5:30

श्रम मंत्री ने 40 साल से अधिक आयु के ईएसआईसी सदस्यों के लिए स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम शुरू किया
नयी दिल्ली, चार दिसंबर केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को अहमदाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता के ईएसआई अस्पतालों में पायलट आधार पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 40 वर्ष और उससे अधिक आयु के बीमित सदस्यों के लिए वार्षिक एहतियाती स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके अलावा यादव की अध्यक्षता में यहां हुई ईएसआईसी की 186वीं बैठक में गुरुग्राम (मानेसर) में मौजूदा 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का विस्तार कर 500 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, यादव ने कहा, ‘‘हमने एक पायलट परियोजना शुरू की है जिसके तहत हम प्रत्येक साल 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के ईएसआईसी के बीमाकृत व्यक्तियों (आईपी) के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच प्रदान कर रहे हैं। 'स्वस्थ भारत' का हमारा सपना है। हमारे पास लगभग 3.5 करोड़ आईपी हैं। इसलिए यदि हम उपचारात्मक के साथ-साथ ईएसआईसी में निवारक देखभाल कार्यक्रम भी चलाते हैं, तो हम स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।’’
मंत्री ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में सामाजिक सुरक्षा संहिता के कार्यान्वयन के साथ आईपी की संख्या बढ़कर पांच करोड़ हो जाएगी जिससे इस योजना का और विस्तार किया जा सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।