इस साल खरीफ खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 15.05 करोड़ टन रहने का अनुमान: सरकार

By भाषा | Updated: September 21, 2021 20:07 IST2021-09-21T20:07:24+5:302021-09-21T20:07:24+5:30

Kharif food grain production estimated to be record 15.05 million tonnes this year: Government | इस साल खरीफ खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 15.05 करोड़ टन रहने का अनुमान: सरकार

इस साल खरीफ खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 15.05 करोड़ टन रहने का अनुमान: सरकार

नयी दिल्ली, 21 सितंबर इस साल मानसून अच्छा रहने और चावल का उत्पादन बढ़ने की संभावना के चलते चालू खरीफ सत्र में खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 15 करोड़ पांच लाख टन के स्तर के छूने की संभावना है। कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इससे पिछले फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) के खरीफ सत्र में चावल, दाल और मोटे अनाज सहित कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 14 करोड़ 95 लाख 60 हजार टन रहा था।

चावल, गन्ना और कपास का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। हालांकि, इस साल खरीफ सत्र के दौरान मोटा अनाज और तिलहन उत्पादन मामूली रूप से कम रहने का अनुमान है।

धान जैसी खरीफ (गर्मी) फसलों की बुवाई जून से दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होती है, जबकि अधिकांश हिस्सों में कटाई अक्टूबर से शुरू होती है।

चालू खरीफ सत्र के लिए पहला अग्रिम खाद्यान्न उत्पादन अनुमान जारी करते हुए, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा: "खरीफ सत्र में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन 15 करोड़ पांच लाख टन होने का अनुमान है।"

उन्होंने कहा कि किसान हितैषी सरकार की नीतियों के अलावा किसानों और वैज्ञानिकों की अथक मेहनत से भारी पैदावार हासिल हो रही है।

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021-22 के खरीफ सत्र में दालों का उत्पादन बढ़कर 94.5 लाख टन होने की संभावना है, जो पिछले वर्ष 86.9 लाख टन रहा था।

अरहर उत्पादन, जो मुख्य खरीफ दलहन है, पहले के 42.8 लाख टन से मामूली बढ़कर 44.3 लाख टन होने का अनुमान है। हालांकि मोटे अनाज का उत्पादन पहले के तीन करोड़ 64.6 लाख टन से घटकर तीन करोड़ 40 लाख टन रहने का अनुमान है।

मोटे अनाजों में, मक्के का उत्पादन 2021-22 खरीफ सत्र में पिछले वर्ष के दो करोड़ 14 लाख टन से घटकर दो करोड़ 12 लाख 40 हजार टन रहने का अनुमान है।

इसी तरह तिलहन उत्पादन पहले के दो करोड़ 40 लाख टन से घटकर दो करोड़ 34 लाख टन रहने का अनुमान है।

तिलहनों में, मूंगफली उत्पादन पहले के 85.5 लाख टन के मुकाबले घटकर इस बार 82.5 लाख टन रहने का अनुमान है, जबकि सोयाबीन का उत्पादन पहले के एक करोड़ 28 लाख 90 हजार टन के मुकाबले घटकर एक करोड़ 27 लाख 20 हजार टन रहने का अनुमान है।

नकदी फसलों के मामले में, गन्ना उत्पादन पिछले वर्ष के 39 करोड़ 92.5 लाख टन की तुलना में 2021-22 खरीफ सत्र के दौरान रिकॉर्ड 41 करोड़ 92.5 लाख टन होने का अनुमान है।

कपास का उत्पादन भी पिछले वर्ष के तीन करोड़ 53.8 लाख गांठों की तुलना में इस बार तीन करोड़ 62.2 लाख गांठ (प्रत्येक 170 किलोग्राम) का रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना है।

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष के दौरान जूट और मेस्टा का उत्पादन पहले के 95.5 लाख गांठों की तुलना में 96.1 लाख गांठ (प्रत्येक 180 किलोग्राम) रहने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kharif food grain production estimated to be record 15.05 million tonnes this year: Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे