खान ने यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार संभाला
By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:44 IST2021-03-12T21:44:22+5:302021-03-12T21:44:22+5:30

खान ने यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली, 12 मार्च इशराक अली खान ने सरकारी स्वामित्व वाले यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक (ईडी) का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले, वह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक थे।
यूको बैंक ने एक बयान में कहा कि उन्होंने 10 मार्च को यह जिम्मेदारी संभाली।
खान ने कहा कि यूको बैंक ने आने वाले कुछ ही समय में अपनी स्थिति बदलने और उत्साहजनक परिणाम दिखाने में सक्षम होगा और इससे बैंक के सभी हितधारकों को खुशी होगी।
अपने 33 साल के लंबे करियर में, खान ने विभिन्न जगहों और पदों पर काम किया। वह यूनियन बैंक में सूचना प्रौद्योगिकी उन्नयन की पहल में प्रमुख में रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।