केएफसी, पिज्जा हट की संचालक सैफायर फूड्स ने आईपीओ की कीमत 1,120-1,180 रुपये प्रति शेयर तय की

By भाषा | Updated: November 2, 2021 11:12 IST2021-11-02T11:12:18+5:302021-11-02T11:12:18+5:30

KFC, Pizza Hut operator Sapphire Foods fix IPO price at Rs 1,120-1,180 per share | केएफसी, पिज्जा हट की संचालक सैफायर फूड्स ने आईपीओ की कीमत 1,120-1,180 रुपये प्रति शेयर तय की

केएफसी, पिज्जा हट की संचालक सैफायर फूड्स ने आईपीओ की कीमत 1,120-1,180 रुपये प्रति शेयर तय की

नयी दिल्ली, दो नवंबर केएफसी और पिज्जा हट रेस्टोरेंट चलाने वाली सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत कीमत का दायरा 1,120-1,180 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

आईपीओ का कुल आकार 2,073 करोड़ रुपये है और यह नौ नवंबर को खुलेगा। तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ 11 नवंबर को बंद होगा।

आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17,569,941 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी।

सैफायर फूड्स को समारा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, सीएक्स पार्टनर्स और एडलवाइस जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन हासिल है।

सैफायर फूड्स के 31 मार्च 2021 तक भारत और मालदीव में 204 केएफसी रेस्तरां और भारत, श्रीलंका और मालदीव में 231 पिज्जा हट रेस्तरां थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: KFC, Pizza Hut operator Sapphire Foods fix IPO price at Rs 1,120-1,180 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे