Kalaignar Magalir Urimaai Thogai Thittam: 15 सितंबर को लॉन्च, 1.06 करोड़ महिला परिवार मुखिया को 1000 की मासिक वित्तीय सहायता, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2023 19:59 IST2023-09-11T19:58:03+5:302023-09-11T19:59:13+5:30
Kalaignar Magalir Urimaai Thogai Thittam: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को कहा कि राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी और उन्हें राशि निकालने के लिए एटीएम कार्ड दिए जाएंगे।

file photo
Kalaignar Magalir Urimaai Thogai Thittam: तमिलनाडु सरकार ‘कलैग्नार मगलिर उरीमाई थोगई थित्तम’ नामक योजना की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके तहत 15 सितंबर को 1.06 करोड़ पात्र महिला परिवार मुखियाओं को एक हजार रुपये की मासिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
दावा किया जा रहा है कि यह सबसे बड़ी सामाजिक कल्याण योजना होगी। राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को कहा कि राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी और उन्हें राशि निकालने के लिए एटीएम कार्ड दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस योजना के तहत लगभग 1.63 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुल 1.06 करोड़ स्वीकार किए गए हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई की जयंती पर शुरू की जाने वाली योजना की ऑनलाइन समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव शिव दास मीणा को कहा कि जिलाधिकारियों को इसके कार्यान्वयन की निगरानी करने का निर्देश दिया जाए। लाभार्थियों को मोबाइल फोन पर संदेश भेजकर जानकारी दी जाएगी।
விருகம்பாக்கம் தொகுதியில் எம்.ஜி.ஆர் நகர் சென்னை மாநகராட்சி மேல்நிலைப்பள்ளி மற்றும் தொடக்கப்பள்ளி ஆகியவற்றில் நடைபெற்று வரும் கலைஞர் உரிமைத்தொகை விண்ணப்பங்கள் பதிவு செய்யும் பணி ஆய்வு செய்யப்படுகிறது. #Masubramanian#TNHealthminister#inspectionpic.twitter.com/sAKwr5dzIb
— Subramanian.Ma (@Subramanian_ma) July 27, 2023