न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने एनसीएलएटी के चेयरपर्सन का पद संभाला
By भाषा | Updated: November 8, 2021 16:07 IST2021-11-08T16:07:30+5:302021-11-08T16:07:30+5:30

न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने एनसीएलएटी के चेयरपर्सन का पद संभाला
नयी दिल्ली, आठ नवंबर उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने सोमवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के चेयरपर्सन का पद संभाल लिया।
सोमवार को पद की शपथ लेने के बाद न्यायमूर्ति भूषण अपीलीय न्यायाधिकरण के चेयरपर्सन की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय एनसीएलएटी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध 10 मामलों
की सुनवाई करेंगे।
एनसीएलएटी को अपने पहले चेयरपर्सन न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की सेवानिवृत्ति के लगभग 20 महीने के अंतराल के बाद एक स्थायी प्रमुख मिला है।
पिछले महीने मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एनसीएलएटी के प्रमुख के रूप में चार साल के कार्यकाल के लिए न्यायमूर्ति भूषण के नाम को मंजूरी दी थी।
न्यायमूर्ति मुखोपाध्याय 14 मार्च, 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे और तब से एनसीएलएटी का कामकाज कार्यवाहन चेयरपर्सन देख रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।