जेपीवीएल ने उत्तराखंड की विष्णुप्रयाग पनबिजली परियोजना का परिचालन फिर शुरू किया

By भाषा | Updated: March 12, 2021 15:19 IST2021-03-12T15:19:50+5:302021-03-12T15:19:50+5:30

JPVL resumes operation of the Vishnuprayag hydroelectric project in Uttarakhand | जेपीवीएल ने उत्तराखंड की विष्णुप्रयाग पनबिजली परियोजना का परिचालन फिर शुरू किया

जेपीवीएल ने उत्तराखंड की विष्णुप्रयाग पनबिजली परियोजना का परिचालन फिर शुरू किया

नयी दिल्ली, 12 मार्च जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपीवीएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी विष्णुप्रयाग पनबिजली परियोजना (वीएचपी) का परिचालन फिर शुरू कर दिया है, जिसे पिछले महीने उत्तराखंड के चमोली जिले में अचानक आई बाढ़ के मद्देनजर एहतियाततन बंद करना पड़ा था।

सात फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में एक ग्लेशियर टूट गया, जिससे धौली गंगा नदी में अचानक भारी बाढ़ आ गई और इसके किनारे और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन को खतरे में पड़ गया।

आठ फरवरी को, जेपीवीएल ने अपने 400 मेगावॉट क्षमता वाली विष्णुप्रयाग पनबिजली परियोजना को बंद करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "11 मार्च, 2021 को दोपहर 3.00 बजे महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 400 मेगावॉट क्षमता वाली विष्णुप्रयाग पनबिजली परियोजना का परिचालन फिर से शुरू किया गया है।"

जेपीवीएल के पास 400 मेगावॉट की विष्णुप्रयाग पनबिजली परियोजना है। यहां अलकनंदा नदी पर उसका बैराज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JPVL resumes operation of the Vishnuprayag hydroelectric project in Uttarakhand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे