जियो ने ओडिशा में 20 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम लगाया

By भाषा | Updated: June 4, 2021 12:39 IST2021-06-04T12:39:48+5:302021-06-04T12:39:48+5:30

Jio adds 20 MHz additional spectrum in Odisha | जियो ने ओडिशा में 20 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम लगाया

जियो ने ओडिशा में 20 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम लगाया

भुवनेश्वर, चार जून ओडिशा में अपने ग्राहकों को ब्रेहतर अनुभव देने के लिए रिलायंस जियो ने यहां 20 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम लगाया है। कंपनी ने इस स्पेक्ट्रम का अधिगहण हालिया नीलामी में किया था।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. (आरजेआईएल) ने मार्च में घोषणा की थी कि उसने दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित नीलामी में सभी 22 सर्किलों में स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल का अधिकार हासिल किया है।

कंपनी ने इस दौरान 800 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था।

ओडिशा में जियो ने 20 मेगाहर्ट्ज का अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था। इनमें से पांच मेगाहर्ट्ज 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में, 5 मेगाहर्ट्ज 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड और 10 मेगाहर्ट्ज का अधिग्रहण 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में किया था।

जियो ने राज्य में 10,000 से अधिक नेटवर्क साइटों पर तीनों स्पेक्ट्रम का प्रयोग शुरू किया है। इसके साथ ही ओडिशा में जियो के पास 60 मेगाहर्ट्ज बैंडविड्थ उपलब्ध हो गई है।

राज्य में जिये के 1.4 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। राज्य में सकल राजस्व में जियो का 50 प्रतिशत हिस्सा है। राज्य में 4जी टावरों की बढ़ती मांग के बीच जियो नेटवर्क को बढ़ा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jio adds 20 MHz additional spectrum in Odisha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे