जिन्दल स्टेनलेस को सम्मिलन के निए एक्सचेंज की मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: March 12, 2021 23:02 IST2021-03-12T23:02:23+5:302021-03-12T23:02:23+5:30

Jindal Stainless gets exchange approval for insertion | जिन्दल स्टेनलेस को सम्मिलन के निए एक्सचेंज की मंजूरी मिली

जिन्दल स्टेनलेस को सम्मिलन के निए एक्सचेंज की मंजूरी मिली

कोलकाता, 12 मार्च जिन्दल स्टेनलेस ग्रुप को जिन्दल स्टील (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) का जिन्दल स्टेनलेस लिमिटेड के साथ विलय करने की योजना को शेयर बाजारों की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

इस विलय से कंपनी की शेयर-पूंजी संरचना सरल होगी और संयुक्त कंपनी का कारोबार बढ़ कर 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विलय की यह प्रक्रिया वर्ष 2021-22 की दूसरी छमाही में पूरी होने की संभावना है।

कंपनी को अब सम्मिलन के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी लेनी होगी।

अनुमोदित शेयर-अदला बदली (स्वैप) अनुपात के अनुसार, जेएसएचएल के हर 100 इक्विटी शेयरों के लिए जेएसएल के 195 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

अधिकारियों ने कहा कि जेएसएलएल के जेएसएल में विलय से एक विशाल स्टेनलेस स्टील कंपनी खड़ी होगी जो दुनिया की शीर्ष 10 स्टेनलेस स्टील कंपनियों में से एक होगी और भारत में स्टेनलेस स्टील की सबसे बड़ी कंपनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jindal Stainless gets exchange approval for insertion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे