लाइव न्यूज़ :

झारखंड सरकार ने राज्य में एक लाख करोड़ रुपये की प्रस्तावित परियोजनाओं में निवेश का आह्वान किया

By भाषा | Updated: March 6, 2021 20:04 IST

Open in App

नयी दिल्ली, छह मार्च झारखंड सरकार ने राज्य को निवेश के लिये सबसे आकर्षक स्थलों में से एक के रूप में पेश करते हुए हुए शनिवार को उद्योग जगत से एक लाख करोड़ रुपये की निवेश क्षमता वाली प्रस्तावित परियोजनाओं में निवेश करने का आह्वान किया।

झारखंड सरकार ने कहा कि वह कांच को हीरे के रूप में बेचने में विश्वास नहीं करती है। राज्य सरकार ने कहा कि वह राज्य में निवेश के लिये उद्योग जगत को आकर्षक प्रस्ताव देने के लिये तैयार है। सरकार ने कहा कि झारखंड के पास भारत की 40 प्रतिशत खनिज संपदा और 33 प्रतिशत जंगल हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में निवेश का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘अगर आप कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन व विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं, तो झारखंड रोमांचक अवसरों का वादा करता है।’’

सोरेन यहां हितधारकों के परामर्श से झारखंड औद्योगिक निवेश एवं संवर्धन नीति तैयार करने के बारे में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

सोरेन ने कहा, ‘‘झारखंड में सभी क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं हैं, चाहे वह खानों और खनिजों, वनोपज, वस्त्र या सब्जियों में हो। पूरा देश टाटा को जानता है ... यह वह क्षेत्र है जहां उन्होंने अपनी पैठ बनायी। यह वह जगह है, जिसने एचईसी, इस्पात, कोयला, बिजली और उर्वरक और अन्य संयंत्रों जैसे विशाल प्रतिष्ठान देखे हैं। दुर्भाग्य से सीएम के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद पूरे देश को इस महामारी का सामना करना पड़ा। अब इसे आगे बढ़ाना इस सरकार का मिशन और विजन है।’’

खनिज संपन्न राज्य होने के अलावा, झारखंड टमाटर उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर है। इसी तरह राज्य मटर और फलियों के मामले में पांचवे, गोभी, भिंडी और फूलगोभी के मामले में छठे स्थान पर है। राज्य में 33 प्रतिशत वन आवरण के साथ 175 से अधिक लघु वन उपज हैं।

प्रस्तावित मसौदा नीति में निवेशकों के लिये सब्सिडी, छूट और जमीन की व्यवस्था की गयी है।

झारखंड के मुख्य सचिव ने इस मौके पर कहा कि राज्य में रेशम का उत्पादन 1,200 टन के करीब है और यह 1.8 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करता है। झारखंड टाटा जैसे प्रमुख ऑटोमोबाइल उद्योग दिग्गजों का राज्य है। जमशेदपुर और आदित्यपुर में 800 से अधिक ऑटो सहायक और वाहन कल पुर्जा इकाइयां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

क्रिकेटAUS vs ENG, 2nd Test: नेसेर के पहले फाइफ़र से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती