झारखंड सरकार ने राज्य में एक लाख करोड़ रुपये की प्रस्तावित परियोजनाओं में निवेश का आह्वान किया

By भाषा | Updated: March 6, 2021 20:04 IST2021-03-06T20:04:52+5:302021-03-06T20:04:52+5:30

Jharkhand government calls for investment in proposed projects worth Rs 1 lakh crore in the state | झारखंड सरकार ने राज्य में एक लाख करोड़ रुपये की प्रस्तावित परियोजनाओं में निवेश का आह्वान किया

झारखंड सरकार ने राज्य में एक लाख करोड़ रुपये की प्रस्तावित परियोजनाओं में निवेश का आह्वान किया

नयी दिल्ली, छह मार्च झारखंड सरकार ने राज्य को निवेश के लिये सबसे आकर्षक स्थलों में से एक के रूप में पेश करते हुए हुए शनिवार को उद्योग जगत से एक लाख करोड़ रुपये की निवेश क्षमता वाली प्रस्तावित परियोजनाओं में निवेश करने का आह्वान किया।

झारखंड सरकार ने कहा कि वह कांच को हीरे के रूप में बेचने में विश्वास नहीं करती है। राज्य सरकार ने कहा कि वह राज्य में निवेश के लिये उद्योग जगत को आकर्षक प्रस्ताव देने के लिये तैयार है। सरकार ने कहा कि झारखंड के पास भारत की 40 प्रतिशत खनिज संपदा और 33 प्रतिशत जंगल हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में निवेश का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘अगर आप कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन व विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं, तो झारखंड रोमांचक अवसरों का वादा करता है।’’

सोरेन यहां हितधारकों के परामर्श से झारखंड औद्योगिक निवेश एवं संवर्धन नीति तैयार करने के बारे में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

सोरेन ने कहा, ‘‘झारखंड में सभी क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं हैं, चाहे वह खानों और खनिजों, वनोपज, वस्त्र या सब्जियों में हो। पूरा देश टाटा को जानता है ... यह वह क्षेत्र है जहां उन्होंने अपनी पैठ बनायी। यह वह जगह है, जिसने एचईसी, इस्पात, कोयला, बिजली और उर्वरक और अन्य संयंत्रों जैसे विशाल प्रतिष्ठान देखे हैं। दुर्भाग्य से सीएम के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद पूरे देश को इस महामारी का सामना करना पड़ा। अब इसे आगे बढ़ाना इस सरकार का मिशन और विजन है।’’

खनिज संपन्न राज्य होने के अलावा, झारखंड टमाटर उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर है। इसी तरह राज्य मटर और फलियों के मामले में पांचवे, गोभी, भिंडी और फूलगोभी के मामले में छठे स्थान पर है। राज्य में 33 प्रतिशत वन आवरण के साथ 175 से अधिक लघु वन उपज हैं।

प्रस्तावित मसौदा नीति में निवेशकों के लिये सब्सिडी, छूट और जमीन की व्यवस्था की गयी है।

झारखंड के मुख्य सचिव ने इस मौके पर कहा कि राज्य में रेशम का उत्पादन 1,200 टन के करीब है और यह 1.8 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करता है। झारखंड टाटा जैसे प्रमुख ऑटोमोबाइल उद्योग दिग्गजों का राज्य है। जमशेदपुर और आदित्यपुर में 800 से अधिक ऑटो सहायक और वाहन कल पुर्जा इकाइयां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand government calls for investment in proposed projects worth Rs 1 lakh crore in the state

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे