आईटी मंत्री ने बैंकरों से छोटे व्यापारियों को कर्ज के लिए यूपीआई जैसा डिजिटल मंच लाने को कहा

By भाषा | Updated: December 5, 2021 16:45 IST2021-12-05T16:45:43+5:302021-12-05T16:45:43+5:30

IT Minister asks bankers to bring a digital platform like UPI for loans to small traders | आईटी मंत्री ने बैंकरों से छोटे व्यापारियों को कर्ज के लिए यूपीआई जैसा डिजिटल मंच लाने को कहा

आईटी मंत्री ने बैंकरों से छोटे व्यापारियों को कर्ज के लिए यूपीआई जैसा डिजिटल मंच लाने को कहा

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बैंकिंग उद्योग से छोटे व्यापारियों को सुगमता और तेजी से ऋण प्रदान करने के लिए यूपीआई की तरह का एक मजबूत और निर्बाध डिजिटल मंच बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने बैंकिंग उद्योग को तीन महीने में इस बारे में विचार बनाने और समाधान लाने को कहा है।

मंत्री ने कहा कि आधार, मोबाइल फोन, यूपीआई मंच और डिजिलॉकर के मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र को देखते हुए इस तरह के मंच को बनाने के लिए आवश्यक आधार पहले से ही मौजूद है।

वैष्णव ने ‘डिजिटल भुगतान उत्सव’ में दर्शक के रूप में बैठे बैंकरों के लिए ‘चुनौती’ रखते हुए कहा, ‘‘क्या हम सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई), छोटे उद्योगों, छोटे व्यवसायियों को जल्द और आसान ऋण प्रदान करने के लिए यूपीआई मंच की तरह एक शक्तिशाली, अच्छा और डिजिटल मंच बना सकते हैं।’’

केंद्रीय मंत्री ने बैंकरों से कहा, ‘‘आज आपके पास आधार, मोबाइल फोन, यूपीआई मंच, डिजिलॉकर का एक अच्छा पारिस्थितिकी तंत्र है। व्यावहारिक रूप से ऋण संबंधी पारिस्थितिकी तंत्र को बनाने के लिए आपको जो कुछ भी चाहिए वह आज उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IT Minister asks bankers to bring a digital platform like UPI for loans to small traders

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे