आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स एनसीडी निर्गम के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाएगी
By भाषा | Updated: February 10, 2021 11:26 IST2021-02-10T11:26:51+5:302021-02-10T11:26:51+5:30

आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स एनसीडी निर्गम के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाएगी
नयी दिल्ली, 10 फरवरी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने बुधवार को कहा है कि वह गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र जारी करके 2,220 करोड़ रुपये जुटाएगी।
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र जारी करके 2,220 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए इंडिया टोल रोड्स - विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक, के साथ एक समझौता किया है।
कंपनी ने बताया कि इस धनराशि का इस्तेमाल मौजूदा कर्ज को चुकाने, पूंजीगत व्यय संबंधी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेस जरूरतों के लिए किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।