अगले सप्ताह तीन कंपनियों के आईपीओ, 21 हजार करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

By भाषा | Updated: November 5, 2021 15:44 IST2021-11-05T15:44:34+5:302021-11-05T15:44:34+5:30

IPO of three companies next week, expected to raise Rs 21 thousand crore | अगले सप्ताह तीन कंपनियों के आईपीओ, 21 हजार करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

अगले सप्ताह तीन कंपनियों के आईपीओ, 21 हजार करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

नयी दिल्ली, पांच नवंबर प्राथमिक बाजार में अगले सप्ताह तीन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आ रहे हैं। इनसे करीब 21,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटने की उम्मीद है।

अगले सप्ताह पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस केएफसी और पिज्जा हट रेस्तरां चलाने वाली सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड और लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के आईपीओ आने वाले हैं। पेटीएम, सफायर फूड्स और लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के आईपीओ नौ नवंबर और दस नवंबर को खुलेंगे।

इससे पहले दिवाली के सप्ताह में भी अलग-अलग क्षेत्र की पांच कंपनियों के आईपीओ का सफलतापूर्वक समापन हुआ है। इसमें सौंदर्य एवं वेलनेस उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस नाइका का परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड, पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक, फिनो पेमेंट्स, एसजेएस एंटरप्राइजेज और सिगाची इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

बाजार के जानकारों का मानना ​​है कि इस कैलेंडर वर्ष में आईपीओ के जरिये एक लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाए जाने की संभावना है। वर्ष 2021 में अभी तक 46 कंपनियां आईपीओ के माध्यम से 80,102 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही हैं।

इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन के ढांचागत निवेश ट्रस्ट पावरग्रिड इनविट ने भी आईपीओ से 7,735 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने भी शेयरों की बिक्री से 3,800 करोड़ रुपये जुटाए।

वर्ष, 2020 की तुलना में आईपीओ बाजार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पिछले पूरे साल में 15 कंपनियों के आईपीओ आए थे जिससे 26,611 करोड़ रुपये ही जुटाए जा सके थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IPO of three companies next week, expected to raise Rs 21 thousand crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे