INX Media केस: ईडी का दावा- कार्ति चिदंबरम ने एक बड़े नेता के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे 1.8 करोड़
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 5, 2018 10:08 IST2018-03-05T10:00:50+5:302018-03-05T10:08:47+5:30
INX Media Case Highlights: मीडिया मामले की जाँच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों के मुताबिक जिस नेता के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उसका दशकों पुराना राजनीतिक करियर है। जिसने केंद्र सरकार में बहुत ही अहम जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है।

INX Media केस: ईडी का दावा- कार्ति चिदंबरम ने एक बड़े नेता के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे 1.8 करोड़
नई दिल्ली, 5 मार्च: कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच- पड़ताल कर रहे ईडी ने एक बड़ा खुलासा किया है। ईडी के अफसरों का दावा है कि कार्ति चिदंबरम ने एक किसी बड़े नेता के बैंक अकाउंट में 1.8 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। ईडी के अफसरों के मुताबिक इस रकम को रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की चेन्नै स्थित शाखा में ट्रांसफर किए गए थे।
दशकों पुराना है राजनीतिक करियर
ईडी के अफसरों के मुताबिक जिस नेता के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, वह काफी जानामाना चेहरा है। उस नेता ने दशकों के राजनीतिक करियर में केंद्र सरकार में बहुत ही अहम जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है। ईडी ने नेता की पहचान उजागर करने से साफ मना कर दिया है। उनका कहना है कि इससे जांच पर असर पड़ सकता है।
जांच में मिलेगी मदद
ईडी का कहना है कि रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड रकम ट्रांसफर से जांच में काफी मदद मिलेगी। ई़डी जल्द ही उस नेता से भी पूछताछ करेगी, जिसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे। अधिकारियों के मुताबिक 16 जनवरी 2006 से लेकर सितंबर 2009 के बीच उस नेता को 5 किस्तों में पैसे ट्रांसफर किए गए।
गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को सीबीआई ने 28 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के आईएनएक्स (INX) मीडिया से रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने उन्हें दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में भी पेश किया था। जहां सीबीआई ने कार्ति और उनके सीए भास्करन को जमानत दिए जाने का विरोध भी किया था। सीबीआई की बातों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने कार्ति और भास्करन की कस्टडी बढ़ाने के आदेश दिए थे।