पेट्रोलियम मंत्रालय की वेबसाइट पर निवेश-अवसर की जानकारी देने का ‘इनवेस्टर कॉर्नर’
By भाषा | Updated: February 10, 2021 18:15 IST2021-02-10T18:15:12+5:302021-02-10T18:15:12+5:30

पेट्रोलियम मंत्रालय की वेबसाइट पर निवेश-अवसर की जानकारी देने का ‘इनवेस्टर कॉर्नर’
नयी दिल्ली, 10 फरवरी केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की नये रूप-रंग वाली वेबसाइट में निवेशकों की सुविधा के लिये ‘इनवेस्टमेंट कॉर्नर’ जोड़ा गया है। देश के तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश अवसरों के बारे में जानकारी देने के लिये यह पहल की गयी है।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नये सिरे से तैयार वेबसाइट में परियोजना विकास प्रकोष्ठ (पीडीसी) के तहत ‘इनवेस्टमेंट कॉर्नर’ शुरू किया।
पेट्रोलियम मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने यह पहल की है। अलग से निवेश योग्य क्षेत्र और अवसरों के बारे में जानकारी का मतलब है कि निवेशकों की रूचि को सामने लाना और उसे निवेश के लिये प्रेरित करना।’’
पीडीसी के साथ पंजीकरण करने पर निवेशक अगर नया है तो वह अपनी रूचि वाले क्षेत्र में निवेश की योजना के बारे में बता सकता है और अगर कोई मुद्दा या चुनौती है, उसके समाधान के बारे में कह सकता है।
बयान के अनुसार, ‘‘इस पहल से निवेशक समुदाय के मंत्रालय तक आने की पूरी उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।