ढाई वर्षो में किसानों को 11,418 करोड़ रुपये के बीमा का भुगतान किया गया: राजस्थान के कृषि मंत्री

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:46 IST2021-07-01T21:46:02+5:302021-07-01T21:46:02+5:30

Insurance of Rs 11,418 crore paid to farmers in two and a half years: Rajasthan Agriculture Minister | ढाई वर्षो में किसानों को 11,418 करोड़ रुपये के बीमा का भुगतान किया गया: राजस्थान के कृषि मंत्री

ढाई वर्षो में किसानों को 11,418 करोड़ रुपये के बीमा का भुगतान किया गया: राजस्थान के कृषि मंत्री

जयपुर, एक जुलाई राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले ढाई वर्षों के दौरान राज्य में किसानों को उनके 11,418 करोड़ रुपये के बीमा दावों का भुगतान किया गया है।

कटारिया ने यह जानकारी यहां एक कार्यक्रम से इतर दी जहां उन्होंने फसल बीमा योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 69 लाख फसल पॉलिसियों की तुलना में किसानों को 11,418 करोड़ रुपये के बीमा दावों का भुगतान किया गया है। खरीफ 2020 तक के लगभग सभी बीमा दावों का भुगतान किसानों को कर दिया गया है। साथ ही रबी 2020-21 तक राज्य के शेयर प्रीमियम को भी मंजूरी दे दी गई है।

उन्होंने अधिकारियों को बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें।

कटारिया ने कहा कि राज्य स्तर से 38 प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया है जो सभी जिलों में फसल बीमा योजना को बढ़ावा देंगे। इसके अलावा 300 से अधिक वाहन जिला मुख्यालय से भी भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि खरीफ 2021 के लिए 14 अधिसूचित फसलों के लिए फसल बीमा शुरू हो गया है और अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Insurance of Rs 11,418 crore paid to farmers in two and a half years: Rajasthan Agriculture Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे