भेदिया कारोबार: सेबी ने बायोकॉन के अधिकारी को प्रतिभूति बाजार से तीन महीने के लिए प्रतिबंधित किया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 12:07 IST2021-07-01T12:07:24+5:302021-07-01T12:07:24+5:30

Insider trading: SEBI bans Biocon executive from securities market for three months | भेदिया कारोबार: सेबी ने बायोकॉन के अधिकारी को प्रतिभूति बाजार से तीन महीने के लिए प्रतिबंधित किया

भेदिया कारोबार: सेबी ने बायोकॉन के अधिकारी को प्रतिभूति बाजार से तीन महीने के लिए प्रतिबंधित किया

नयी दिल्ली, एक जुलाई बाजार नियामक सेबी ने बायोकॉन लिमिटेड के एक अधिकारी को भेदिया कारोबार में शामिल होने के लिए प्रतिभूति बाजार से तीन महीने तक प्रतिबंधित कर दिया है और आर्थिक जुर्माना भी लगाया।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार रात जारी एक आदेश में कहा कि बायोकॉन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीहास पी तांबे ने 19-27 दिसंबर, 2017 के बीच कंपनी के शेयरों में बाजार के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए भेदिया कारोबार किया।

इसके अलावा तांबे 19 दिसंबर और 20 दिसंबर 2017 को शेयरों की बिक्री के संबंध में बायोकॉन को समय पर जानकारी देने में भी विफल रहे, जहां बिक्री मूल्य 10 लाख रुपये से अधिक था।

भेदिया कारोबार के नियमों के तहत तांबे को शेयरों की बिक्री की तारीख से दो कारोबारी दिनों के भीतर इसकी जानकारी देनी थी, लेकिन वह निर्धारित समयसीमा में ऐसा नहीं कर सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Insider trading: SEBI bans Biocon executive from securities market for three months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे