इंडिग्रिड के गठजोड़ ने 170 करोड़ रुपये की पारेषण परियोजना के लिए लगाई सबसे कम बोली
By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:58 IST2021-11-19T21:58:24+5:302021-11-19T21:58:24+5:30

इंडिग्रिड के गठजोड़ ने 170 करोड़ रुपये की पारेषण परियोजना के लिए लगाई सबसे कम बोली
नयी दिल्ली, 19 नवंबर इंडिग्रिड के एक गठजोड़ ने 170 करोड़ रुपये की शुल्क आधारित बोली की बिजली पारेषण परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई है।
बीएसई को भेजी एक सूचना में कहा गया है, ‘‘इंडिग्रिड 1 लि. और इंडिग्रिड 2 लि. (इंडिया ग्रिड ट्रस्ट की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियां) ने महाराष्ट्र के ओसमानाबाद क्षेत्र (एक गीगावॉट) में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली के लिए पारेषण प्रणाली स्थापित करने को शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में हिस्सा लिया।’’
इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 170 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने कहा कि हमारी बोली सबसे कम रही है। हम इस परियोजना के आवंटन के लिए आशय पत्र का इंतजार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।