लाइव न्यूज़ :

भारत का निर्यात तेजी से पुनरूद्धार की ओर: टीपीसीआई

By भाषा | Updated: February 2, 2021 20:15 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो फरवरी भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि जनवरी में निर्यात में 5.4 प्रतिशत वृद्धि का आंकड़ा यह बताता है कि व्यापार में तेजी से पुनरूद्धार हो रहा है।

टीपीसीआई के संस्थापक मोहित सिंगला ने कहा कि निर्यात में दिसंबर 2020 में सकारात्मक वृद्धि हुई है और यह बताता है कि चुनौतियों के बावजूद भारतीय उत्पाद वैश्विक मांग बनाये हुए हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आंकड़ों से पता चलता है कि वैश्विक व्यापार तेजी से पटरी पर आ रहा है और महामारी के कारण जो बाधाएं हैं, वो धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं।’’

सिंगला ने कहा कि आयात में भी तेजी आयी है, यह घरेलू बाजार में मांग के पुनरूद्धार को बताता है।

वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़े के अनुसार देश का निर्यात जनवरी 2021 में सालाना आधार पर 5.37 प्रतिशत बढ़कर 27.24 अरब डॉलर रहा। मुख्य रूप से औषधि और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अच्छी वृद्धि से निर्यात बढ़ा है। आलोच्य महीने में आयात भी 2 प्रतिशत बढ़कर 42 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा 14.75 अरब डॉलर रहा।

इस बारे में भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (फियो) के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने कहा, कि मासिक निर्यात बढ़ा है। लगभग सभी प्रमुख निर्यात श्रेणी के उत्पादों में अच्छी वृद्धि हुई है। यह पुनरूद्धार का संकेत है।

उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में इसमें और सुधार की उम्मीद है।

हालांकि सर्राफ ने सरकार से निर्यात उत्पादों और शुल्कों और करों से छूट (आरओडीटीईपी) दरों को जल्दी अधिसूचित करने का आग्रह किया। इससे व्यापार और उद्योग के दिमाग से अनिश्चितता दूर होगी और व्यापार को गति मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टनाबालिग से बलात्कार, मदरसा शिक्षक नासिर मजीद अरेस्ट, अपराध को अंजाम देने के बाद छिपा था आरोपी

ज़रा हटके27,50,000 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर मर्सिडीज कार के लिए खरीदा 0001 नंबर

भारतइंडिगो संकट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया बोले, "नियम सिस्टम के लिए न की लोगों को परेशान करने के लिए"

ज़रा हटकेAhmedabad Biker Grandmother: उम्र केवल एक संख्या, 87 वर्षीय मंदाकिनी और 84 वर्षीय उषाबेन शाह?, अहमदाबाद की ‘बाइकर दादियां’ मचा रही धूम, वीडियो

क्रिकेटAshes 2025-26: सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कंगारू टीम को झटका, मार्क वुड और जोश हेजलवुड बाहर

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के आगे रुपया गिरा, 10 पैसे टूटकर 90.15 पर पहुंचा

कारोबारShare Market Today: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी फिसला

कारोबारPetrol Diesel Price Today: आपके शहर में क्या है तेल के दाम? जानें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

कारोबारअंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवसः भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में जनभागीदारी

कारोबारIndiGo Flight Cancellations: खून का उबाल ठंडा हो जाने की बेबसी