इंडियन एंजल नेटवर्क की 2021 में स्टार्टअप में 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना
By भाषा | Updated: February 15, 2021 11:01 IST2021-02-15T11:01:06+5:302021-02-15T11:01:06+5:30

इंडियन एंजल नेटवर्क की 2021 में स्टार्टअप में 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना
नयी दिल्ली, 15 फरवरी वेंचर कैपिटल समूह इंडियन एंजल नेटवर्क (आईएएन) की योजना 2021 में विभिन्न श्रेणियों की स्टार्टअप कंपनियों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने की है। समूह की सह-संस्थापक एवं संचालन समिति की एक सदस्य ने इसकी जानकारी दी।
आईएएन की सह-संस्थापक पद्मजा रूपारेल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि समूह के सदस्य जैव प्रौद्योगिकी, संवर्धित वास्तविकता, विनिर्माण और पर्यावरण के क्षेत्र में अवसरों का मूल्यांकन करेंगे।
रूपारेल ने कहा, ‘‘हम निवेश करेंगे और निवेश वापस भी लेंगे। हम रिटर्न भी देंगे। मुझे लगता है कि हमने इस साल जो भी किया है, हम उससे बेहतर करेंगे। मुझे लगता है कि हम 100 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने वाले हैं।’’
आईएएन ने अब तक फार आई, फैब एले, हंग्री जोन, स्टैक्यू जैसे स्टार्टअप में निवेश किया है। आईएएन ने निवेश की गयी पूंजी में 15 गुना वृद्धि दर्ज करने के बाद 2020 में तीन-चार कंपनियों से निवेश को समेटा भी था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।