नवंबर में रिजर्व बैंक, डॉलर का शुद्ध लिवाल रहा, 10.261 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की

By भाषा | Updated: January 21, 2021 21:13 IST2021-01-21T21:13:58+5:302021-01-21T21:13:58+5:30

In November, the Reserve Bank, a net worth of the dollar, made a net purchase of $ 10.261 billion. | नवंबर में रिजर्व बैंक, डॉलर का शुद्ध लिवाल रहा, 10.261 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की

नवंबर में रिजर्व बैंक, डॉलर का शुद्ध लिवाल रहा, 10.261 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की

मुंबई, 21 जनवरी भारतीय रिजर्व बैंक नवंबर में अमेरिकी मुद्रा का लिवाल बना रहा जहां उसने 10.261 अरब अमरीकी डालर की शुद्ध खरीद की। आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।

जनवरी के लिए रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए मासिक बुलेटिन के अनुसार, समीक्षाधीन महीने के दौरान, केंद्रीय बैंक ने 14.289 अरब अमरीकी डॉलर की खरीद की और 4.028 अरब डॉलर की बिक्री।

इस साल अक्टूबर में, हालांकि रिजर्व बैंक ने हाजिर बाजार से 15.64 अरब अमरीकी डॉलर की खरीद की थी, लेकिन उसने अमेरिकी मुद्रा की बिक्री नहीं की।

नवंबर 2019 में, रिजर्व बैंक ने 7.458 अरब अमरीकी डॉलर की खरीद की थी और हाजिर बाजार में 53 करोड़ अमरीकी डालर की बिक्री की थी।

वित्तवर्ष 2020 में, केंद्रीय बैंक ने 45.097 अरब अमरीकी डॉलर की शुद्ध खरीद की थी। इस दौरान हाजिर बाजार में उसने 72.205 अरब अमेरिकी डॉलर की खरीद की और 27.108 अरब अमेरिकी डॉलर की बिक्री की थी।

डॉलर के वायदा बाजार में, नवंबर के अंत तक तैयार शुद्ध खरीद 28.344 अरब डॉलर की हुई थी, जो अक्टूबर में 13.556 अरब डॉलर की हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In November, the Reserve Bank, a net worth of the dollar, made a net purchase of $ 10.261 billion.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे