विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में दिख रहा है सुधार: आईटीसी चेयरमैन

By भाषा | Updated: August 12, 2021 17:08 IST2021-08-12T17:08:16+5:302021-08-12T17:08:16+5:30

Improvements are visible in various business areas: ITC Chairman | विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में दिख रहा है सुधार: आईटीसी चेयरमैन

विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में दिख रहा है सुधार: आईटीसी चेयरमैन

कोलकाता 12 अगस्त सिगरेट से लेकर होटल कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी लि. ने बृहस्पतिवार को कहा कि सभी कारोबारी श्रेणियों में स्पष्ट तौर पर सुधार दिखाई दे रहा है लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्र हैं जहां बाधायें बनी हुई हैं।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के बीच आगे बढ़ रही है। वही आधुनिक व्यापार और पारंपरिक तंत्र में भी भरपाई देखी जा सकती है।

पुरी ने कहा, ‘‘सभी श्रेणियों में स्पष्ट तौर पर सुधार हो रहा है। यही हम आज बाजार में देख रहे हैं। श्रेणियों में सुधार को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। हालांकि अभी भी कुछ क्षेत्रों में परेशानी बनी हुई हैं।’’

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पादों की बिक्री में वृद्धि हुई थी लेकिन अब उनमे नरमी आई है, जो सामान्य है। हालांकि कोविड की तीसरी लहर की की आशंका के कारण निकट भविष्य में अनिश्चितता बनी हुई है।

पुरी ने कहा कि कंपनी की भविष्य में दो अरब डॉलर का निवेश करने की योजना है।

उन्होंने होटल व्यापार को लेकर कहा कि यह क्षेत्र महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इसके लिए रणनीति बना रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Improvements are visible in various business areas: ITC Chairman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे