इम्फाल, अगरतला को मिलेंगे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: July 3, 2021 23:49 IST2021-07-03T23:49:40+5:302021-07-03T23:49:40+5:30

Imphal, Agartala to get international airports: Jitendra Singh | इम्फाल, अगरतला को मिलेंगे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे: जितेंद्र सिंह

इम्फाल, अगरतला को मिलेंगे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे: जितेंद्र सिंह

मुंबई 03 जुलाई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों को इम्फ़ाल और अगरतला हवाईअड्डे के रूप में जल्द दो नए हवाईअड्डे मिलेंगे जिसका उद्देश्य क्षेत्र के साथ विभिन्न संपर्क जरियों को बढ़ाना हैं।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि ईटानगर हवाईअड्डा साल के अंत तक काम करना शुरू कर देगा और कोहिमा में भी यह सुविधा शुरू हो रही है।

सिंह ने ‘अमेजिंग नमस्ते’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वर्तमान में गुवाहाटी में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। हम इम्फाल और अगरतला में भी हवाई अड्डे बनाने की योजना बना रहे हैं।’’

सिंह ने स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने मंत्रालय का कार्यभार संभालने तक कभी भी पूर्वोत्तर का दौरा नहीं किया था। लेकिन उसके बाद उनकी जितनी भी बातचीत हुई उनमें क्षेत्र में संपर्क जरिया एक प्रमुख मुद्दे के रूप में सामने आया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब उत्तर पूर्व क्षेत्र का स्वर्णिम काल आ गया है। जब भारत कोविड बाद के समय में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर आगे बढ़ेगा तो उन क्षेत्रों की तरफ ध्यान दिया जायेगा जहां अब तक संभावनाओं का पूरी तरह दोहन नहीं हो सका है।’’

केंद्रीय मंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ता का नाम लिए बिना कहा, ‘‘वर्ष 2014 से पहले पूर्वोत्तर राज्यों में मार्ग में कई तरह की बाधाएं, विद्रोह और मुठभेड़ का माहौल था। मणिपुर में एक नेता जो मुंह में ट्यूब लेकर विरोध में बैठती थी, अब वह नहीं हैं।’’

इसके अलावा केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि पर्यटन किसी जगह को लेकर धारणा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत को नीचे गिराने के लिए साजिश रची जाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र की पिछली सरकारों में चीन का डर था, जिसकी वजह से अरुणाचल प्रदेश में तैयार रेलवे लाइन के उद्घाटन में देरी की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद आखिर इस रेलवे लाइन का उद्घाटन किया।

अमेजिंग नमस्ते एक सामुदायिक स्तर पर की गई पहल है जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र को आगे लाना है। यह अब तक 100 से अधिक परिचर्चाओं का आयोजन कर चुका है। इस फोरम के संयोजक अतुल कुलकर्णी ने कहा अब आगे पूर्वोत्तर क्षेत्र में उद्यमशीलता को बढ़ाने और क्षमता निर्माण पर ध्यान दिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Imphal, Agartala to get international airports: Jitendra Singh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे