आईएमएफ ने भारत के वृद्धि पर केंद्रित बजट का स्वागत किया

By भाषा | Updated: February 4, 2021 23:38 IST2021-02-04T23:38:46+5:302021-02-04T23:38:46+5:30

IMF welcomed India's budget focused on growth | आईएमएफ ने भारत के वृद्धि पर केंद्रित बजट का स्वागत किया

आईएमएफ ने भारत के वृद्धि पर केंद्रित बजट का स्वागत किया

वाशिंगटन, चार फरवरी अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने भारत के वित्त वर्ष 2021-22 के बजट का स्वागत किया है। आईएमएफ ने बृहस्तिवार को कहा कि भारत का बजट वृद्धि पर केंद्रित है और यह एक मजबूत और समावेशी आर्थिक पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

आईएमएफ के निदेशक संचार गेरी राइस ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आम बजट सही तरीके से शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर केंद्रित है। यदि इसका पूरी तरह कार्यान्वयन होता है, तो इससे भारत की वृद्धि की क्षमता बढ़ेगी।

राइस ने कहा, ‘‘हम वृद्धि पर केंद्रित भारत सरकार के बजट का स्वागत करते हैं। राजकोषीय नीति मजबूत और समावेशी आर्थिक पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।’’

उन्होंने कहा कि हम खाद्य सब्सिडी को बजट में शामिल कर राजकोषीय पारदर्शिता के उपायों का भी स्वागत करते हैं। निश्चित रूप से विश्वसनीयता के लिए मध्यम अवधि में राजकोषीय मजबूती की रणनीति की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा कि हम वित्तीय क्षेत्र को और मजबूत करने की जरूरत से भी सहमत हैं। हमें इस क्षेत्र में प्रस्तावित उपायों के ब्योरे का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMF welcomed India's budget focused on growth

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे