आईएलएंडएफएस को मार्च 2022 तक 58,000 करोड़ रुपये वसूली की उम्मीद

By भाषा | Updated: July 14, 2021 13:28 IST2021-07-14T13:28:12+5:302021-07-14T13:28:12+5:30

IL&FS expects to recover Rs 58,000 cr by March 2022 | आईएलएंडएफएस को मार्च 2022 तक 58,000 करोड़ रुपये वसूली की उम्मीद

आईएलएंडएफएस को मार्च 2022 तक 58,000 करोड़ रुपये वसूली की उम्मीद

मुंबई, 14 जुलाई कर्ज से लदी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) ने बुधवार को कहा कि उसे मार्च 2022 तक अपने अनुमानित कर्ज वसूली लक्ष्य के 58,000 करोड़ रुपये या 95 प्रतिशत को पूरा करने की उम्मीद है।

समूह ने इस साल अप्रैल में सितंबर 2021 के बाद कुल ऋण वसूली के अपने अनुमानों को संशोधित कर 61,000 करोड़ रुपये कर दिया था।

समूह का कुल कर्ज अक्टूबर 2018 तक 99,000 करोड़ रुपये था।

समूह ने बुधवार को जारी एक प्रस्तुति में कहा कि सितंबर 2021 तक 50,000 करोड़ रुपये की वसूली कर ली जाएगी।

समूह ने आगे कहा, ‘‘मार्च 2022 तक अनुमानित वसूली (समाधान के लिए) के 95 प्रतिशत (58,000 करोड़ रुपये) हिस्से को पूरा करने की उम्मीद है।’’

समूह ने यह भी कहा कि 31 मई 2021 तक 43,600 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IL&FS expects to recover Rs 58,000 cr by March 2022

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे