आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की पॉलिसीधारकों को 867 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा

By भाषा | Updated: June 7, 2021 14:54 IST2021-06-07T14:54:34+5:302021-06-07T14:54:34+5:30

ICICI Prudential Life announces bonus of Rs 867 crore to policyholders | आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की पॉलिसीधारकों को 867 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की पॉलिसीधारकों को 867 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा

नयी दिल्ली, सात जून आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पॉलिसीधारकों को 867 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। यह कंपनी द्वारा घोषित अबतक का सबसे ऊंचा वार्षिक बोनस है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 2020-21 के लिए सभी पात्र पॉलिसीधारकों को 867 करोड़ रुपये के वार्षिक बोनस की घोषणा की है। यह कंपनी द्वारा आज की तारीख तक घोषित सबसे ऊंचा बोनस है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह 10 प्रतिशत अधिक है।’’

बोनस कंपनी के भागीदार पॉलिसीधारक कोषों द्वारा जुटाए गए लाभ का एक हिस्सा होता है। 31 मार्च, 2021 तक सभी भागीदार पॉलिसियां इस बोनस को पाने की पात्र होंगी। इसे पॉलिसीधारकों के लाभ में डाला जाएगा।

इससे 9.8 लाख भागीदार पॉलिसीधारकों को लाभ होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICICI Prudential Life announces bonus of Rs 867 crore to policyholders

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे