आईसीआईसीआई होम फाइनेंस दिसंबर तक 600 लोगों की नियुक्ति करेगी

By भाषा | Updated: September 20, 2021 16:48 IST2021-09-20T16:48:45+5:302021-09-20T16:48:45+5:30

ICICI Home Finance to hire 600 people by December | आईसीआईसीआई होम फाइनेंस दिसंबर तक 600 लोगों की नियुक्ति करेगी

आईसीआईसीआई होम फाइनेंस दिसंबर तक 600 लोगों की नियुक्ति करेगी

नयी दिल्ली, 20 सितंबर आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह आवास ऋण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये इस साल के अंत तक 600 से अधिक लोगों की नियुक्ति करेगी।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार यह नियुक्ति देश में उसकी विभिन्न शखाओं के लिये की जाएगी। सस्ते मकान की बढ़ती मांग को देखते हुए कर्ज जरूरतों को पूरा करने के लिये यह कदम उठाया जा रहा है।

आईसीआईसीआई होम फाइनेंस का कम कीमत वाले मकान से जुड़े कर्ज उत्पाद अपना घर और अपना घर ड्रीम्ज के तहत उन मकान खरीदारों को कर्ज दिया जाता है, जो आयकर रिटर्न जैसे आवास ऋण से संबंधित दस्तावेज की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिरुद्ध कमानी ने कहा कि हम 530 से अधिक स्थानों पर कम कीमत वाले मकानों के विकास के अवसर देख रहे हैं। अखिल भारतीय स्तर पर नियुक्ति अभियान हमारी विकास योजनाओं में सहायता करेगा ...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICICI Home Finance to hire 600 people by December

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे