आईसीएआर देश में आयातित कृषि उत्पादों की खेती को बढ़ावा दे: गोयल

By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:44 IST2021-01-27T22:44:31+5:302021-01-27T22:44:31+5:30

ICAR to promote cultivation of imported agricultural products in the country: Goyal | आईसीएआर देश में आयातित कृषि उत्पादों की खेती को बढ़ावा दे: गोयल

आईसीएआर देश में आयातित कृषि उत्पादों की खेती को बढ़ावा दे: गोयल

नयी दिल्ली, 27 जनवरी खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कृषि शोध संस्थान आईसीएआर से किसानों की आय बढ़ाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये उन कृषि उत्पादों की खेती करने को कहा जिनका फिलहाल आयात हो रहा है।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की 92वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आईसीएआर को आयातित खाद्य पदार्थों का आंकड़ा प्राप्त करने के लिये वाणिज्य मंत्रालय के साथ गठजोड़ करना चाहिए।’’ गोयल के पास वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि देश हर साल 230 करोड़ रुपये का फूलों का आयात करता है जबकि 5,000 करोड़ रुपये का फलों का आयात होता है। मंत्री ने कहा कि इन कृषि, बागवानी और फूलों की खेती को देश में बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

गोयल ने कहा, ‘‘आईसीएआर का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान और नवप्रवर्तन है और ये दोनों देश के किसानों और उनके भविष्य में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी।’’उन्होंने कृषि को बढ़ावा देने के लिये आईसीएआर से स्कूल और कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने को कहा।

गोयल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिये उन्हें स्टार्टअप से जोड़ने के उपायों पर काम करना चाहिए। इससे किसानों को नये विचार मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि ई-वाणिज्य का उपयोग कृषि उत्पादों के निर्यात में किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICAR to promote cultivation of imported agricultural products in the country: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे