सितंबर में हुंदै की बिक्री में 24 प्रतिशत की गिरावट
By भाषा | Updated: October 1, 2021 15:21 IST2021-10-01T15:21:26+5:302021-10-01T15:21:26+5:30

सितंबर में हुंदै की बिक्री में 24 प्रतिशत की गिरावट
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर में उसकी कुल बिक्री 23.6 प्रतिशत घटकर 45,791 इकाई रह गई।
एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में वाहनों के 59,913 इकाइयों की बिक्री की थी।
कंपनी ने कहा कि वाहनों की घरेलू बिक्री, सितंबर 2020 में 50,313 इकाइयों के मुकाबले 34.2 प्रतिशत घटकर 33,087 इकाई रह गई।
पिछले साल सितंबर में 9,600 इकाइयों के निर्यात की तुलना में इस बार निर्यात 34.3 प्रतिशत बढ़कर 12,704 इकाई हो गया।
कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सेमी-कंडक्टर की आपूर्ति में बाधा ने वाहन विनिर्माण पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जिसके चलते सितंबर 2021 में आपूर्ति कम रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।