एचपी एडहेसिव्स के आईपीओ को पहले दिन 3.48 गुना अभिदान
By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:54 IST2021-12-15T20:54:37+5:302021-12-15T20:54:37+5:30

एचपी एडहेसिव्स के आईपीओ को पहले दिन 3.48 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर एचपी एडहेसिव्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निर्गम के पहले दिन खुदरा निवेशकों से काफी उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया मिली। पहले दिन कंपनी के आईपीओ को 3.48 गुना अभिदान मिल गया।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 25,28,500 शेयरों के आईपीओ पर कुल 87,96,050 शेयरों की बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 18.57 गुना और पात्र संस्थागत निवेशक श्रेणी में 38 प्रतिशत अभिदान मिला।
कंपनी ने आईपीओ के तहत 45,97,200 इक्विटी शेयरों की पेशकश की है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 262 से 274 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।