बिना कुछ किए भी आप बन सकते हैं अमीर, आखिर कैसे? जान लीजिए ये टिप्स

By विनीत कुमार | Published: October 24, 2021 09:22 AM2021-10-24T09:22:58+5:302021-10-24T09:26:48+5:30

इक्विटी मार्केट या स्टॉक मार्केट को छोटे टर्म या अवधि के लिए देखें तो ये अस्थिर होते हैं, लेकिन ये भी है कि समय के साथ ये ऊपर की ओर जाएंगे।

How to get rich without doing anything and equity markets role | बिना कुछ किए भी आप बन सकते हैं अमीर, आखिर कैसे? जान लीजिए ये टिप्स

बिना कुछ किए भी आप बन सकते हैं अमीर, आखिर कैसे? जान लीजिए ये टिप्स

अमीर बनना किसे अच्छा नहीं लगता है। इस पर भी अगर हम कहें कि बिना कुछ किए भी आप अमीर बन सकते हैं तो शायद आप चौंक जाएं। दरअसल ये कल्पना ही अजीब है कि भला कैसे कोई बिना कुछ किए कुछ सालों में अमीर बन सकता है। वैसे, ऐसा हो सकता है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

बिना कुछ किए अमीर कैसे बन सकते हैं?

इक्विटी मार्केट...जी हां ये वह तरीका है जहां आप लंबे समय बाद अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इक्विटी मार्केट या स्टॉक मार्केट को छोटे टर्म या अवधि के लिए देखें तो ये अस्थिर होते हैं, लेकिन ये भी सच है कि समय के साथ ऊपर की ओर जाएंगे। ऐसे में 25 साल तक कुछ न करना आपको काफी अमीर बना सकता है। 

हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आप पहले निवेश करें और नियमित रूप से करें। ये सच है कि लंबे समय तक कुछ नहीं करना आसान नहीं होता है। डेटा भी बताते हैं कि 50% से अधिक एचएनआई (हाई नेट वर्थ वाले व्यक्ति) निवेशक (2 लाख रुपये से ऊपर) दो साल तक भी निवेशि जारी नहीं रखते हैं। सवाल है आखिर क्यों?

निवेश को बनाए रखना आसान नहीं होता

निवेश की यात्रा जाहिर तौर पर आसान नहीं होती है। इसमें उतार-चढ़ाव की बार लोगों को परेशान करता है। बाजार जब ऊपर जाता है, तो निवेशक पैसा बनाते हैं। इंसान के तौर पर जिस चीज को हम पसंद नहीं करते है वह है- पैसा खोना या पैसे का नुकसान होते देखना। 

बाजार में 5-10% की गिरावट को आम तौर पर निवेशक खुद के अनुभव और सलाहकारों की मदद से नियंत्रित तौर पर अपना लेता है। हालांकि, हम सभी को यह भी समझना चाहिए कि बाजारों में हर कुछ वर्षों में 20% से अधिक की गिरावट होती है। इसके लिए भी भावनात्मक तौर पर तैयार रहने की जरूरत होती है।

दूसरे शब्दों में कहें तो मार्केट की गिरावट के समय सबसे ज्यादा धैर्य और दिमाग की स्थिरता की जरूरत होती है। एक सफल निवेशक वही होता है जो ज्यादा अनुशासित हो और कई बार मार्केच के उतार-चढ़ाव के बीच नहीं फंसे। दिल और दिमाग को स्थिर रखे। कुछ मामलों में रोज बाजार की गति देखने की आदत से बचना चाहिए। कहने का ये मतलब है कि आज के दौर में जहां हर जगह सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक सूचना ही सूचना है, ऐसे में इतनी ज्यादा जानकारी दोधारी तलवार भी साबित होती है।

लंबे समय तक के निवेश पर दें ध्यान

लंबी अवधि के लिए निवेश को लेकर गंभीर रहे। इसके लिए समय चाहिए। इसके लिए मजबूत मानसिक कौशल की आवश्यकता होती है। लेकिन सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण ये है कि आप शुरुआत करें।

यही काम ज्यादातर लोगों के लिए सबसे कठिन हिस्सा बना रहता है। खास बात ये भी है कि निवेश जल्दी शुरू करने से आपको फायदा भी बाद में ज्यादा होगा। यही सभी सफल निवेशकों की पहचान है। 

Web Title: How to get rich without doing anything and equity markets role

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे