होटल संगठन ने क्षेत्र को संकट से उबारने के लिये प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा

By भाषा | Updated: February 10, 2021 20:37 IST2021-02-10T20:37:48+5:302021-02-10T20:37:48+5:30

Hotel organization sought time to meet the Prime Minister to get the region out of the crisis | होटल संगठन ने क्षेत्र को संकट से उबारने के लिये प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा

होटल संगठन ने क्षेत्र को संकट से उबारने के लिये प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा

नयी दिल्ली, 10 फरवरी होटल और रेस्तरां संगठनों का महासंघ एफचआरएआई ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है ताकि उन्हें उद्योग की समस्याओं से अवगत कराया जा सके और कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट से पार पाने के लिये राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया जा सके।

एफएचआरएआई (फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टुरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने एक बयान में कहा कि उद्योग संगठन ने बजट को लेकर निराशा जताते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मिलने के लिये समय मांगा है।

संगठन ने कहा कि क्षेत्र विशेष के लिये प्रोत्साहन पैकेज के बिना देश में कम-से-कम 30 से 40 प्रतिशत रेस्तरां और 20 से 30 प्रतिशत होटल कारोबार बंद करने के हालत में पहुंच गये हैं। इससे लाखों रोगजार पर असर पड़ेगा।

एफएचआरएआई के उपाध्यक्ष गुरबख्श सिंह कोहली ने ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री हमेशा भारत की पर्यटन क्षमता के मजबूत पैरोकार रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह हमारी समस्याओं को समझेंगे और उद्योग के मसलों का समाधान करेंगे जिसके लिये हमने उनसे मिलने का समय मांगा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hotel organization sought time to meet the Prime Minister to get the region out of the crisis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे