उम्मीद है कि डीसीजीआई ऑक्सफोर्ड के टीके के लिए तेजी से ईयूए देगा : मजूमदार-शॉ

By भाषा | Updated: November 24, 2020 15:59 IST2020-11-24T15:59:33+5:302020-11-24T15:59:33+5:30

Hope DCGI will give EUA fast for Oxford vaccine: Majumdar-Shaw | उम्मीद है कि डीसीजीआई ऑक्सफोर्ड के टीके के लिए तेजी से ईयूए देगा : मजूमदार-शॉ

उम्मीद है कि डीसीजीआई ऑक्सफोर्ड के टीके के लिए तेजी से ईयूए देगा : मजूमदार-शॉ

नयी दिल्ली, 24 नवंबर बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने उम्मीद जताई है कि भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ब्रिटेन के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) से मंजूरी मिलने के बाद तत्काल ऑक्सफोर्ड की एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के अधिकार (ईयूए) की मंजूरी देगा।

मजूमदार-शॉ ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘अदर पूनावाला ने ऑक्सफोर्ड के टीके पर कहा है, जनवरी तक 10 करोड़ खुराक’ -उम्मीद की जानी चाहिए कि दिसंबर में एमएचआरए की मंजूरी के तत्काल बाद डीसीजीआई ईयूए दे देगा जिससे भारत में टीकाकरण शुरू किया जा सके। यह आज समय की जरूरत है।’’

पूनावाला ने सोमवार को कहा था कि जनवरी तक सीरम इंस्टिट्यूट के पास 10 करोड़ खुराक होंगी। उसके पास पहले से चार करोड़ खुराक हैं।

उन्होंने फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका की इस घोषणा पर खुशी जताई कि उसका कोविड-19 वैक्सीन ‘कैंडिडेट’ औसतन 70 प्रतिशत प्रभावी पाया है।

सीरम भारत में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट का परीक्षण कर रही है।

एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि वह 2021 में इस टीके की तीन अरब खुराक की विनिर्माण क्षमता की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hope DCGI will give EUA fast for Oxford vaccine: Majumdar-Shaw

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे