हनीवेल ने मरीजों के लिए रियल टाइम स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली पेश की

By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:29 IST2021-10-28T18:29:48+5:302021-10-28T18:29:48+5:30

Honeywell introduces real time health monitoring system for patients | हनीवेल ने मरीजों के लिए रियल टाइम स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली पेश की

हनीवेल ने मरीजों के लिए रियल टाइम स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली पेश की

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर प्रौद्योगिकी कंपनी हनीवेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने मरीजों के लिए रियल टाइम स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली (आरटीएचएमएस) पेश की है।

यह प्रणाली एक स्मार्ट एज-टू-क्लाउड संचार मंच है, जो मरीज और उसकी देखभाल करने वाले के बीच एक सेतु का काम करती है।

यह प्रणाली मरीजों की बेहतर देखभाल, स्वास्थ्य कर्मियों की उत्पादकता बढ़ाने एवं प्रक्रिया दक्षता को सक्षम करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को एकीकृत करती है।

आरटीएचएमएस महत्वपूर्ण कार्यों को डिजिटल और स्वचालित करके, अस्पताल के प्रशासनिक कार्यों को 35 प्रतिशत तक कम कर सकता है।

हनीवेल सेफ्टी एंड प्रोडक्टिविटी सॉल्यूशंस इंडिया के सीटीओ (मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी) अजेय मोटगनहल्ली ने कहा, "आरटीएचएमएस स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को जरूरत के हिसाब से रियल टाइम में सतर्क करके स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और समयबद्धता में सुधार करेगा।"

रियल टाइम का मतलब किसी कंप्यूटर प्रणाली द्वारा किसी घटना या कार्य के घटित होने के साथ-साथ ही उसकी सूचना का प्रसारण करने से है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honeywell introduces real time health monitoring system for patients

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे