एचएमएसआई ने गुजरात में हजीरा-घोघा अंतर्देशीय जलमार्ग का इस्तेमाल शुरु किया
By भाषा | Updated: December 15, 2020 22:09 IST2020-12-15T22:09:01+5:302020-12-15T22:09:01+5:30

एचएमएसआई ने गुजरात में हजीरा-घोघा अंतर्देशीय जलमार्ग का इस्तेमाल शुरु किया
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि वह हजीरा- घोघा रो- पैक जलपोत सेवा के जरिये उत्पादों का परिवहन करने वाली देश की पहली ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। यह जलमार्ग सेवा इंडिगो सीवेज के सहयोग से चलाई जा रही है। इस जलमार्ग का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में उद्घाटन किया।
एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने कर्नाटक के नरसापुरा संयंत्र से नौवहन सेवा का उपयोग करते हुये गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में वेरावल (सोमनाथ के पास) तक अपनी पहली दोपहिया वाहनों की खेप भेजी है।
माल ढुलाई के लिये इस जलमार्ग का उपयोग करते हुए, कर्नाटक कारखाने से सौराष्ट्र क्षेत्र में पहुंचने वाली कंपनी के नए दोपहिया वाहनों के सुपुर्दगी का समय और दूरी काफी कम हुई है।
कंपनी ने कहा कि पहले के सड़क मार्ग की तुलना में इस जलमार्ग से माल पहुंचाने के समय में दो दिन कम लगे हैं और 465 किलोमीटर की दूरी कम हुई है।
एचएमएसआई के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘होंडा में हमारा मानना है कि हमारे पास अपने उत्पादों और व्यवसाय के संचालन के पर्यावरणीय प्रभावों को कम करते हुए लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमारे नवाचारों, प्रौद्योगिकियों और पहलों को अमल में लाने की जिम्मेदारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।