हिंदुस्तान जिंक ने कंपनी के सीएफओ को कार्य मुक्त किया

By भाषा | Updated: April 6, 2021 17:32 IST2021-04-06T17:32:33+5:302021-04-06T17:32:33+5:30

Hindustan Zinc frees the company's CFO | हिंदुस्तान जिंक ने कंपनी के सीएफओ को कार्य मुक्त किया

हिंदुस्तान जिंक ने कंपनी के सीएफओ को कार्य मुक्त किया

नयी दिल्ली, छह अप्रैल वेदांता समूह की फर्म हिंदुस्तान जिंक ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) स्वयं सौरभ को कंपनी से कार्य मुक्त कर दिया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि सोमवार को कामकाज पूरा होने के बाद उन्हें कार्य मुक्त किया गया।

कंपनी ने इससे पहले सौरभ के इस्तीफे की घोषणा की थी।

हिंदुस्तान जिंक के पूरी तरह से एकीकृत जिंक परिचालन की इस समय भारतीय जिंक उद्योग में 78 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी का दावा है कि चांदी उत्पादन के लिहाज से उसका दुनिया में छठा स्थान है।

हिन्दुस्तान जिंक, वेदांता समूह की अनुषंगी कंपनी है। उसकी कंपनी में 64.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि केन्द्र सरकार की कंपनी में 29.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindustan Zinc frees the company's CFO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे