नयी दिल्ली, 27 जनवरी एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने रितेश तिवारी को अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। वहीं कंपनी के मौजूदा सीएफओ श्रीनिवास पाठक को मूल कंपनी यूनिलीवर के लंदन स्थित मुख्यालय भेज दिया गया है।
तिवारी फिलहाल उपाध्यक्ष वित्त -वैश्विक प्रदर्शन प्रबंधन हैं।
एचयूएल ने बयान में कहा, ‘‘तिवारी, श्रीनिवास पाठक का स्थान लेंगे। पाठक यूनिलीवर के लंदन स्थित मुख्यालय में ईवीपी वित्तीय नियंत्रण एवं जोखिम प्रबंधन का पद संभालेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।