हेट्रो की टोसिलिजुमाब को कोविड के इलाज के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: September 6, 2021 15:11 IST2021-09-06T15:11:02+5:302021-09-06T15:11:02+5:30

Hetero's tocilizumab gets emergency use approval for the treatment of covid | हेट्रो की टोसिलिजुमाब को कोविड के इलाज के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली

हेट्रो की टोसिलिजुमाब को कोविड के इलाज के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, छह सितंबर दवा कंपनी हेट्रो ने सोमवार को कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के वयस्क मरीजों के इलाज के लिए टोसिलिजुमाब के बायोसिमिलर संस्करण के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गयी है।

हेट्रो ने एक बयान में कहा कि कंपनी 'टोसिरा' ब्रांड के नाम से दवा का विपणन करेगी।

इस मंजूरी के साथ चिकित्सक अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के उन वयस्क मरीजों के इलाज के लिए इस दवा का इस्तेमाल कर पाएंगे जिन्हें सिस्टेमैटिक कॉर्टिकोस्टेरॉइड दिया जा रहा है और ऑक्सीजन, नॉन-इनवेसिव या इनवेसिव मैकेनिकल वेंटिलेशन, या एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन की आवश्यकता है।

हेट्रो ग्रुप के चेयरमैन बी पी एस रेड्डी ने कहा, "टोसिलिजुमाब की वैश्विक कमी को देखते हुए भारत में आपूर्ति सुरक्षा के लिए यह मंजूरी बहुत महत्वपूर्ण है। हम समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।"

बयान में कहा गया है कि हेट्रो की बायोलॉजिक्स शाखा हेट्रो बायोफार्मा, हैदराबाद के जडचेरला स्थित अपने खास बायोलॉजिक्स प्रतिष्ठान में दवा का उत्पादन करेगी।

यह दवा सितंबर के अंत से उपलब्ध होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hetero's tocilizumab gets emergency use approval for the treatment of covid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे