नयी दिल्ली, 16 अगस्त आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी ने सोमवार को कहा कि उसने पर्यावरण को जलवायु परिवर्तन से बचाने के उद्देश्य से हरित और सतत जमा योजनाएं शुरू की हैं।
एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि इन सावधि जमा योजनाओं को हरित और सतत आवास ऋण समाधान और सेवाओं के वित्तपोषण के लिए निर्देशित किया जाएगा।
इन जमा योजनाओं पर 6.55 प्रतिशत तक की दर से ब्याज देय होगा जबकि परिपक्वता अवधि तीन से पांच साल की होगी।
वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से ज्यादा) दो करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर प्रति वर्ष अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत ब्याज पाने के लिए पात्र होंगे।
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने नये उत्पाद को लेकर कहा, "आज स्थिरता का मतलब कम नुकसान करना नहीं बल्कि ज्यादा भलाई करना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।