एचडीएफ़सी बैंक ने कोविड-19 राहत प्रयासों में 40 करोड़ देने की प्रतिबद्धता जताई

By भाषा | Updated: June 6, 2021 18:14 IST2021-06-06T18:14:36+5:302021-06-06T18:14:36+5:30

HDFC Bank commits to provide 40 crores for Kovid-19 relief efforts | एचडीएफ़सी बैंक ने कोविड-19 राहत प्रयासों में 40 करोड़ देने की प्रतिबद्धता जताई

एचडीएफ़सी बैंक ने कोविड-19 राहत प्रयासों में 40 करोड़ देने की प्रतिबद्धता जताई

नयी दिल्ली छह जून निजी क्षेत्र के एचडीएफ़सी बैंक लिमिटेड ने कंपनी के सामाजिक दायित्व (सीएसआर) की योजना के तहत कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए चालिस करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है।

बैंक ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह जरुरत के आधार पर अगली दो तिमाही के दौरान अपना समर्थन बढ़ाएगा। बैंक फिलहाल अपंनी सहायक कंपनी पारेख फॉउंडेशन के जरिये राहत कार्य चला रहा है।

एचडीएफ़सी बैंक ने कहा कि सरकार और कई धर्मार्थ अस्पतालों के साथ मिलकर उसने स्वास्थ्य सेवाओं के टिकाऊ बुनियादी ढांचे के लिए मदद देने की योजना बनाई है।

बैंक ने कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के अस्पतालों में गंभीर रोगियों की सहायता के लिए 80 उच्च गुणवत्ता वाले आईसीयू वेंटिलेटर का सीधी खरीद और वितरण किया है। वह मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए कम से कम 10 ऑक्सीजन संवर्धन संयंत्र भी स्थापित करेगा।

एचडीएफ़सी बैंक के अध्यक्ष दीपक पारेख ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के लिए तत्काल जरूरतों और एक लचीले स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए देश में एक संतुलन बनाना बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ ढांचे में हमारे समर्थन के अलावा हम बच्चों, प्रवासियों, वरिष्ठ नागरिकों, गंभीर रूप से बीमार रोगियों और विकलांग व्यक्तियों सहित सबसे कमजोर समूहों को मानवीय सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम देश और सकारात्मक भविष्य की आशा के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HDFC Bank commits to provide 40 crores for Kovid-19 relief efforts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे