हैरिस की डब्ल्यूटीओ महानिदेशक से बातचीत, सुधारों पर चर्चा

By भाषा | Updated: March 12, 2021 11:34 IST2021-03-12T11:34:41+5:302021-03-12T11:34:41+5:30

Harris talks to WTO Director General, discusses reforms | हैरिस की डब्ल्यूटीओ महानिदेशक से बातचीत, सुधारों पर चर्चा

हैरिस की डब्ल्यूटीओ महानिदेशक से बातचीत, सुधारों पर चर्चा

वाशिंगटन, 12 मार्च अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बृहस्पतिवार को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो इवेला के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने इवेला के साथ डब्ल्यूटीओ में सुधारों पर चर्चा की।

हैरिस ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक डॉ. ओकोंजो-इवेला से बातचीत की। हमारे बीच पुनरुद्धार और समानता वाली आर्थिक वृद्धि को लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने पर सहमति बनी। हमने अमेरिकी लोगों के विकास और समृद्धि के लिए मानवाधिकार, पर्यावरण, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी में निवेश पर विचार किया।’’

हैरिस ने डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक को बधाई दी और अपनी ओर से मजबूत समर्थन का भरोसा दिलाया।

दोनों ने कोविड-19 महामारी के बीच आर्थिक और स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने को मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही दोनों के बीच जलवायु परिवर्तन और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को जुझारू बनाने पर भी सहमति बनी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harris talks to WTO Director General, discusses reforms

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे