हस्तशिल्प निर्यात अप्रैल-सितंबर के दौरान 60 फीसदी बढ़ा

By भाषा | Updated: October 28, 2021 23:41 IST2021-10-28T23:41:31+5:302021-10-28T23:41:31+5:30

Handicraft exports grew 60 percent during April-September | हस्तशिल्प निर्यात अप्रैल-सितंबर के दौरान 60 फीसदी बढ़ा

हस्तशिल्प निर्यात अप्रैल-सितंबर के दौरान 60 फीसदी बढ़ा

नयी दिल्ली 28 अक्टूबर देश का हस्तशिल्प निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान 15,995.73 करोड़ रुपये का रहा। कपड़ा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि यह आंकड़े पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 60.34 प्रतिशत अधिक है।

इस बीच मंत्रालय ने बताया कि आईएचजीएफ दिल्ली-फेयर ऑटम 2021 के 52वें संस्करण का बृहस्पतिवार को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में उद्घाटन किया गया। यह मेला 28 से 31 अक्टूबर तक चलेगा।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संदेश में कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम देश में जारी है और ऐसे में इस प्रदर्शनी के आयोजन को देख बहुत ख़ुशी हो रही है।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन कारोबारियों और खरीदारों को व्यापार करने के लिए व्यक्तिगत रूप से मिलने का अवसर प्रदान करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Handicraft exports grew 60 percent during April-September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे