जीएसटी परिषद की बैठक कल, कोविड-19 से संबंधित सामान पर कर कटौती एजेंडा में

By भाषा | Published: June 11, 2021 06:44 PM2021-06-11T18:44:18+5:302021-06-11T18:44:18+5:30

GST Council meeting tomorrow, tax deduction on goods related to Kovid-19 in the agenda | जीएसटी परिषद की बैठक कल, कोविड-19 से संबंधित सामान पर कर कटौती एजेंडा में

जीएसटी परिषद की बैठक कल, कोविड-19 से संबंधित सामान पर कर कटौती एजेंडा में

नयी दिल्ली, 11 जून वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित जरूरी सामान तथा ब्लैक फंगस की दवा पर कर कटौती पर विचार किया जाएगा।

यह जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक होगी। बैठक में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और राज्यों तथा संघ शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

परिषद की बैठक में मेघालय के उपमुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अगुवाई वाले मंत्री समूह की कोविड-19 राहत सामान मसलन मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सिमीटर, हैंड सैनेटाइजर और वेंटिलेटर आदि पर जीएसटी दर में रियायतों संबंधी रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा मंत्री समूह ने टीका, दवाओं और संक्रमण का पता लगाने की परीक्षण किट पर भी जीएसटी से रियायत पर विचार किया है और अपने सुझाव दिये हैं। इस पर भी बैठक में विचार किया जायेगा।

समझा जाता है कि मंत्री समूह में शामिल कई राज्यों के वित्त मंत्रियों ने कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली सामग्री पर कर कटौती की वकालत की है।

मंत्री समूह के सदस्य उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कहा था कि राज्य कोविड-19 से संबंधित सामान पर कर कटौती के पक्ष में है।

जीएसटी परिषद की पिछली बैठक 28 मई को हुई थी जिसमें कोविड- 19 टीके और चिकित्सा सामग्री की दरों में बदलाव नही किया गया था। उस समय भाजपा और विपक्ष शासित राज्यों में इस बात को लेकर मतभेद उभरे थे कि क्या कर कटौती का लाभ आम लोगों तक पहुंच पाएगा। कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सामान पर दरों का सुझाव देने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GST Council meeting tomorrow, tax deduction on goods related to Kovid-19 in the agenda

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे