GST collection in September: मोदी सरकार के खजाने में पैसों की बारिश?, सितंबर में जीएसटी संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 1, 2024 06:16 PM2024-10-01T18:16:29+5:302024-10-01T21:54:50+5:30

GST collection in September: सरकार ने सितंबर में सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में 1.73 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 6.5% अधिक है।

Gross GST collection in September rises 6-5 pc to over Rs 1-73 lakh cr Govt data pm narendra modi | GST collection in September: मोदी सरकार के खजाने में पैसों की बारिश?, सितंबर में जीएसटी संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये

GST collection in September

HighlightsGST collection in September: जून में सकल जीएसटी संग्रह 7.7 प्रतिशत बढ़ा था। GST collection in September: सितंबर 2023 में सरकार ने 1.63 लाख करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन किया था।GST collection in September: जीएसटी संग्रह 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ है।

GST collection in September: एक अक्टूबर को मोदी सरकार के लिए खुशखबरी आई है। मोदी सरकार के खजाने में पैसों की बारिश हुई। सितंबर में सकल जीएसटी संग्रह 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ है। पिछले महीने में 1.75 लाख करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 में 1.63 लाख करोड़ रुपये कलेक्शन किया था। यह संग्रह में एकल अंकीय वृद्धि का दूसरा महीना है और 39 महीनों में वृद्धि की सबसे कम गति है। जून में सकल जीएसटी संग्रह 7.7 प्रतिशत बढ़ा था। सितंबर में सरकार का शुद्ध जीएसटी संग्रह साल-दर-साल लगभग 4% बढ़कर 1.53 लाख करोड़ रुपये हो गया।

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का सितंबर महीने में सकल संग्रह सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। पिछले साल की समान अवधि में सकल जीएसटी संग्रह 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा था। वहीं अगस्त, 2024 में जीएसटी संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये रहा था।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में घरेलू कर राजस्व 5.9 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.27 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं माल के आयात से प्राप्त राजस्व आठ प्रतिशत बढ़कर 45,390 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य अवधि में जीएसटी विभाग की तरफ से 20,458 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है।

रिफंड राशि को समायोजित करने के बाद सितंबर में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.9 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में 1.86 लाख करोड़ रुपये की तुलना में दूसरी तिमाही में औसत जीएसटी संग्रह की गति घटकर 1.77 लाख करोड़ रुपये मासिक रह गई है।

लेकिन सितंबर 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक मासिक संग्रह का लगातार सातवां महीना है। वर्ष के पहले छह महीनों में, 10.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक था।

Web Title: Gross GST collection in September rises 6-5 pc to over Rs 1-73 lakh cr Govt data pm narendra modi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे