जीआर इन्फ्रा के आईपीओ को पहले दिन 2.28 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:06 IST2021-07-07T20:06:30+5:302021-07-07T20:06:30+5:30

GR Infra's IPO subscribed 2.28 times on day one | जीआर इन्फ्रा के आईपीओ को पहले दिन 2.28 गुना अभिदान

जीआर इन्फ्रा के आईपीओ को पहले दिन 2.28 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, सात जुलाई जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निर्गम के पहले दिन 2.28 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 81,23,594 शेयरों की पेशकश पर 1,85,21,058 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 49 प्रतिशत अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 2.68 गुना और खुदरा निवेशकों के खंड को 3.25 गुना अभिदान मिला।

कुल 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों के आईपीओ के लिए मूल्य दायर 828 से 837 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 963.28 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे। यह सार्वजनिक निर्गम सिर्फ बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है। इससे कंपनी को कोई राशि नहीं मिलेगी।

जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स ने मंगलवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 283 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GR Infra's IPO subscribed 2.28 times on day one

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे