सरकार को एनटीपीसी, पीजीसीआईएल से लगभग 2,593 करोड़ रुपये से अधिक लाभांश की प्राप्ति

By भाषा | Updated: October 11, 2021 21:16 IST2021-10-11T21:16:34+5:302021-10-11T21:16:34+5:30

Govt receives dividend of over Rs 2,593 cr from NTPC, PGCIL | सरकार को एनटीपीसी, पीजीसीआईएल से लगभग 2,593 करोड़ रुपये से अधिक लाभांश की प्राप्ति

सरकार को एनटीपीसी, पीजीसीआईएल से लगभग 2,593 करोड़ रुपये से अधिक लाभांश की प्राप्ति

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर सरकार को चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी और पीजीसीआईएल से लाभांश के रूप में लगभग 2,600 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पांडेय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार ने हाल ही में एनटीपीसी से लगभग 1,560 करोड़ रुपये और पीजीसीआईएल (पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि.) से 1,033 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में प्राप्त किए हैं।’’

दीपम वेबसाइट के अनुसार, सरकार को चालू वित्त वर्ष में अब तक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों से लाभांश के रूप में 7,515 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

इसके अलावा, चालू वित्त वर्ष में अब तक अल्पांश हिस्सेदारी के विनिवेश के माध्यम से 9,110 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt receives dividend of over Rs 2,593 cr from NTPC, PGCIL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे