सरकार ने 81,400 करोड़ रुपये के धान की खरीद की, मात्रा के स्तर पर खरीद 23 प्रतिशत अधिक

By भाषा | Updated: December 23, 2020 22:37 IST2020-12-23T22:37:46+5:302020-12-23T22:37:46+5:30

Government procures paddy worth Rs 81,400 crore, 23% increase over quantity level | सरकार ने 81,400 करोड़ रुपये के धान की खरीद की, मात्रा के स्तर पर खरीद 23 प्रतिशत अधिक

सरकार ने 81,400 करोड़ रुपये के धान की खरीद की, मात्रा के स्तर पर खरीद 23 प्रतिशत अधिक

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर धान खरीद, चालू खरीफ विपणन सत्र में अब तक 23 प्रतिशत बढ़कर 431.14 लाख टन हो गयी।इसका मूल्य 81,400 करोड़ रुपये है।

खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) अक्टूबर महीने से शुरू होता है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि खरीफ सत्र 2020-21 के लिए धान की खरीद का काम पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में सुचारू रूप से जारी है।

भारतीय खाद्य निगम और राज्य एजेंसियों ने 22 दिसंबर तक 431.14 लाख टन धान खरीदा है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 350.04 लाख टन की ही खरीद हुई थी।

बयान में कहा गया, ‘‘लगभग 51.90 लाख किसान पहले ही एमएसपी मूल्य 81,399.80 करोड़ के साथ केएमएस खरीद कार्यों से लाभान्वित हो चुके हैं।’’

पंजाब ने 30 नवंबर को राज्य में खरीद सत्र समाप्त होने तक 202.77 लाख टन धान खरीदा है, जो देश में कुल खरीद का 47.03 प्रतिशत हिस्सा है।

सरकार खाद्य कानून और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं और धान की खरीद करती है।

बयान में कहा गया है, ‘‘22 दिसंबर तक, 12,420.48 करोड़ रुपये के मूल्य के 62,95,350 गांठ कपास की की खरीद की गई है जिससे 12,20,588 किसान लाभान्वित हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government procures paddy worth Rs 81,400 crore, 23% increase over quantity level

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे