सरकार ने स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए वाहनों के कलपुर्जों के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:42 IST2021-02-01T20:42:22+5:302021-02-01T20:42:22+5:30

Government hikes customs duty on import of auto components to boost local manufacturing | सरकार ने स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए वाहनों के कलपुर्जों के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाया

सरकार ने स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए वाहनों के कलपुर्जों के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाया

नयी दिल्ली, एक फरवरी सरकार ने सोमवार को स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए चुनिंदा आयातित वाहनों के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 में इग्निशन वायरिंग सेट, सुरक्षा ग्लास और सिग्नलिंग उपकरणों सहित विभिन्न ऑटो कलपुर्जों के सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया, जो दो फरवरी से लागू होंगे।

इस समय इन कलपुर्जों पर 7.5 से 10 प्रतिशत तक सीमा शुल्क लगता है।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘हम कुछ वाहन कुलपुर्जों पर सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत तक बढ़ा रहे हैं, ताकि उन्हें ऑटो कलपुर्जों की सामान्य दर के अनुरूप बनाया जा सके।’’

सरकार ने कहा कि सीमा शुल्क में बढ़ोतरी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और अन्य घरेलू विनिर्माताओं को लाभ पहुंचाने तथा मुकाबले के लिए बराबरी का माहौल बनाने के लिए की गई है।

ऑटो कलपुर्जों पर पांच प्रतिशत की दर से कृषि अवसंरचना तथा विकास उपकर भी लगेगा।

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जैन ने कहा कि कुछ ऑटो कलपुर्जों पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी से उनके स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government hikes customs duty on import of auto components to boost local manufacturing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे