सरकार ने अब तक 3.49 लाख टन गेहूं खरीदा

By भाषा | Updated: April 6, 2021 23:36 IST2021-04-06T23:36:45+5:302021-04-06T23:36:45+5:30

Government has bought 3.49 lakh tonnes of wheat so far | सरकार ने अब तक 3.49 लाख टन गेहूं खरीदा

सरकार ने अब तक 3.49 लाख टन गेहूं खरीदा

नयी दिल्ली, छह अप्रैल सरकार ने 2021-22 के विपणन सत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अब तक 3.49 लाख टन गेहूं खरीदा है, जिसका मूल्य 691 करोड़ रुपये रहा है।

रबी विपणन सत्र (आरएमएस) के लिए अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि हाल में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में रबी विपणन सत्र 2021-22 के लिए गेहूं की खरीद शुरू की गई है।

बयान के मुताबिक पांच अप्रैल तक 3.49 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद की गई, जिससे 4.45 लाख किसानों को 690.82 करोड़ रुपये का एमएसपी मूल्य मिला है।

बयान में आगे कहा गया कि चालू खरीफ विपणन सत्र (अक्टूबर-सितंबर) 2020-21 में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government has bought 3.49 lakh tonnes of wheat so far

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे